OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025

शिव मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियों को किया खंडित: जयपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपित की पहचान के लिए खंगाल रही CCTV फुटेज

राजस्थान की राजधानी जयपुर के लालकोठी सब्जी मंडी के पास स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ करके मूर्तियों को खंडित किया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। इस मामले में बजाज नगर थाने में शिकायत तर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स देर रात सब्जी मंडी सहकार मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में घुसा और मंदिर की 3-4 मूर्तियों को खंडित कर दिया। मंदिर में नंदी की मूर्ति भी टूटी हुई मिली। घटना के विरोध में स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने दुकानें बंद करवा दीं। मालवीय नगर ACP आदित्य पुनिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए बताया मंदिर परिसर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।