बलूचिस्तान के मस्तुँग जिले में मंगलवार (15 अप्रैल 2025) को धमाका हुआ। धमाके में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। ये लोग मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहे थे तब वाहन को IED के जरिए टारगेट किया गया। घटना की जाँच की जा रही है।
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बयान जारी करते हुए बताया कि एक मोटरसाइकिल पर 3 पुलिसकर्मी कलात की ओर जा रहे थे, जिसे निशाना बनाया गया। वाहन पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का उपयोग कर ब्लास्ट किया।
विस्फोट में 16 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है। इन्हें मस्तुँग से 50 किलोमीटर दूर क्वेटा ले जाया गया। रिंद ने बताया कि घटना की जाँच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
DSP युनूस मैग्सी के अनुसार, “पुलिसकर्मियों को मस्तुँग के कुंड मास इलाके में जवानों की किल्लत को देखते हुए तैनात किया गया था। रोजाना ड्यूटी करने के बाद ये पुलिसकर्मी मस्तुँग पुलिस लाइन लौटते थे।”
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने विस्फोट की कड़ी निंदा की। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बख्त काकर से घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।