Wednesday, April 9, 2025

दुबई तक हुआ IIM अहमदाबाद का विस्तार, इंटरनेशनल एकेडमिक सिटी में खुलेगा नया कैंपस : MOU साइन, IIFT भी खोलेगी नया सेंटर

भारत का नामी मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) अब दुबई में अपनी छाप छोड़ने जा रहा है। आईआईएम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दुबई इंटरनेशनल एकेडमिक सिटी (Dubai International Academic City) में नया कैंपस खुलने वाला है। इसके लिए एक समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर भी हो गए हैं।

आईआईएम के डायरेक्टर प्रोफेसर भरत भास्कर और दुबई के अर्थव्यवस्था व पर्यटन विभाग के डायरेक्टर जनरल हेलाल सईद अलमर्री ने समझौता पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किए। इस खास मौके पर दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और भारत के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।

शेख हमदान अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं। खास बात ये भी है कि आईआईएम के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड भी दुबई में कैंपस खोलेगा।