Sunday, March 9, 2025

देहरादून के ‘दून स्कूल’ में चोरी-छिपे बना दी मजार, उत्तराखंड की धामी सरकार ने बुलडोजर चलाकर किया समतल

देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल के भीतर अवैध रूप से एक मजार का निर्माण कर लिया गया। यह मजार चोरी चुपके बनाई गई। इसको लेकर हिन्दू कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और इसकी सच्चाई दिखाई। इसके बाद धामी सरकार हरकत में आई।

देहरादून प्रशासन ने दून स्कूल के भीतर बनाई गई अवैध मजार पर बुलडोजर चला दिया है। प्रशासन की जाँच में सामने आया कि जहाँ मजार का निर्माण चल रहा था वहाँ किसी को भी आने जाने की परमिशन नहीं है। यह जगह स्कूल की बाउंड्री से लगी हुई है। मजार किसने बनाई, इसके विषय में जानकारी नहीं मिल पाई है।

जाँच पूरी होने के बाद इसे धवस्त करने का आदेश देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिया है। इससे पहले भी राज्य में सैकड़ों अवैध मजारों पर कार्रवाई की जा चुकी है।