Sunday, July 13, 2025

संभल में अवैध मस्जिद और 30+ मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 6 बीघा से ज्यादा जमीन पर है अतिक्रमण:UP सरकार ने भेजा नोटिस, एक सप्ताह में खाली करने को कहा

संभल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। संभल के चंदौसी में सरकारी ज़मीन पर 6.5 बीघा में बनी अवैध मस्जिद और 30 से अधिक मकानों पर बुलडोजर चलाने की कवायद तेज हो गई है। प्रशासन की ओर से सभी को इसके लिए नोटिस भेज दी गई है।

अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई नगर पालिका की तरफ से की जाएगी। संभल में फ़र्ज़ी दस्तावेज़ और बिना किसी वैध अनुमति के बनाए गए मकानों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इस अतिक्रमण हटाने की मार्च, 2025 में की गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए अवैध निर्माण को हटाने के आदेश जारी कर दिए। वहीं हयातनगर में स्थित याकूब अली शाह की दरगाह को सड़क से 30 फीट दूर शिफ्ट करने का कार्य शुरु किया जा चुका है।