उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रशासन ने गुरुवार (29 मई 2025) को एक मस्जिद को अवैध निर्माण बताकर गिरा दिया। इसे लेकर कॉन्ग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रशासन पर सवाल उठाया है और इसे गैरकानूनी कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तहसीलदार सुबोध कुमार का कहना है कि मस्जिद के निर्माण का नक्शा नहीं पास था। इसके लिए पास नोटिस दिया गया था लेकिन अनुमति नहीं ली गई और निर्माण लगातार जारी रहा। इस वजह से अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया है।
सहारनपुर प्रशासन की खुलेआम गुंडागर्दी को सांसद @Imranmasood_Inc और विधायक शाहनवाज़ खान ने बेनक़ाब कर दिया है, कल भोजपुर में प्रशासन ने बुलडोजर चला निर्माणाधीन मस्जिद को गिरा दिया था, आज इमरान मसूद और शाहनवाज़ इस मामलें में आला अधिकारियों से मस्जिद पर बुलडोजर चलाने के आदेश की कॉपी… pic.twitter.com/umoiL6iaP9
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) May 30, 2025
वहीं, कॉन्ग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 15 दिन का नोटिस भी नहीं दिया गया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन चाहता है कि हम ध्वस्तीकरण का विरोध करें ताकि हम पर गोली चले और एक बड़ा हंगामा हो। इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट की सहायता लेंगे।