Sunday, March 23, 2025

रमजान से ठीक पहले 11 साल की बच्ची से रेप की कोशिश में इमाम अब्दुल मन्नान गिरफ्तार, मस्जिद की सफाई कर रही थी पीड़िता: बांग्लादेश की घटना

बांग्लादेश के चाँदपुर जिले में एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने रमजान से ठीक पहले मस्जिद में ही 11 साल की लड़की के रेप की कोशिश की। आरोपित का नाम अब्दुल मन्नान है। उसकी उम्र 60 साल है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला चाँदपुर के कचुआ उपजिला के शाहपुर गाँव का है। जहाँ जुमे (शुक्रवार – 28 फरवरी 2025) को इमाम अब्दुल मन्नान ने बच्ची से रेप की कोशिश की। उसने बच्ची को मस्जिद की सफाई के नाम पर बुलाया और कमरे में ले गया, जहाँ उसने बच्ची से रेप की कोशिश की।

बच्ची के रोने पर वह डर गया और उसे छोड़ दिया। डरी-सहमी बच्ची ने घर जाकर माता-पिता को सब बताया। गुस्साए परिजनों ने तुरंत कचुआ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर उसे चाँदपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।