OpIndia is hiring! click to know more
Monday, April 14, 2025

‘आखिरी बार दे दो’ – पाकिस्तानी PM गिड़गिड़ाए, तब मिला ₹58591 करोड़ कर्ज

पाकिस्तान ने लगभग भीख माँगते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से कर्ज माँगा। जब वहाँ के प्रधानमंत्री ने गिड़गिड़ाते यह कहा कि आखिरी बार माँग रहा हूँ… तब जाकर IMF ने 25 सितंबर 2024 को 7 बिलियन डॉलर (5,85,91,68,00,000 भारतीय रुपए) का कर्ज देने पर सहमति जताई।

विकास के बजाय आतंक को बढ़ावा और दशकों के कुप्रबंधन के कारण साल 2023 में पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर आ गया था। इसको आम आदमी की भाषा में ऐसे समझ सकते हैं कि 24 करोड़ जनसंख्या वाले देश में सिर्फ 52 लाख लोग ही वहाँ इनकम टैक्स देने लायक कमाई कर पाते हैं। 

पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का अंदाजा वहाँ के लोगों के सोना खरीदने और उसकी कीमत से भी लगा सकते हैं। एक तोला सोने की कीमत वहाँ 2,75,500 पाकिस्तानी रुपए तक पहुँच गई है, जो अब तक की सर्वाधिक कीमत है। 10 तोला का आभूषण खरीदने वाले अमीर लोग भी अब 2/3 तोला ही खरीद पा रहे हैं।