Sunday, January 12, 2025

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर यादव के खिलाफ विपक्षी दलों ने पेश किया महाभियोग प्रस्ताव: VHP के कार्यक्रम में कहा था ‘कठमुल्ला’

इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव आज शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को राज्यसभा के महासचिव को सौंप दिया गया। कपिल सिब्बल के नेतृत्व में सांसदों के एक समूह ने प्रस्ताव पेश किया। इस पर राज्यसभा के 55 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। हस्ताक्षर करने वालों कॉन्ग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके आदि के सांसद शामिल हैं।

इस नोटिस में कहा जस्टिस यादव के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में दिए गए भाषण को लेकर महाभियोग प्रस्ताव की माँग की गई। नोटिस में कहा गया है कि जस्टिस यादव का भाषण सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करता है और संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का उल्लंघन करता है। बता दें कि जस्टिस यादव ने UCC आदि की चर्चा की थी और कहा था कि ‘कठमुल्लों’ के कारण इस्लाम में सुधार नहीं हो रहा है।