कॉन्ग्रेस सांसद इमरान मसूद के वक्फ कानून पर बयान पर यासिर जिलानी ने पलटवार किया है। इमरान मसूद ने कहा था, “अगर हमारी सरकार बनी, तो वक्फ कानून का घंटे भर में इलाज कर देंगे। मस्जिदें नहीं बचीं तो नमाज कहाँ पढ़ेंगे? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफन कहाँ करेंगे?” उसने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर बड़ी लड़ाई की तैयारी करने को कहा था।
बीजेपी प्रवक्ता यासिर जिलानी ने पलटवार करते हुए इसे भड़काऊ बताया। उन्होंने कहा, “मसूद जैसे नेता शांति के लिए खतरा हैं। वे गरीब मुस्लिमों को गुमराह कर रहे हैं।” जिलानी ने माँग की कि हर जिले में मसूद के खिलाफ FIR हो। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वक्फ संपत्तियों के लिए अच्छे कदम उठाए हैं, जिससे गरीब मुस्लिम खुश हैं।
जिलानी ने शाह बानो केस का जिक्र कर कॉन्ग्रेस पर हमला बोला और कहा कि मसूद आंदोलन की आग में मुस्लिमों को झोंकना चाहते हैं। जिलानी ने आरोप लगाया कि मसूद ने अकबरुद्दीन ओवैसी से भी आगे बढ़कर भड़काऊ बयानबाजी की है।