Monday, June 23, 2025

फर्स्ट ईयर की छात्रा को गंदे मैसेज भेजता था प्रोफेसर, विरोध करने पर कहता था- फेल कर दूँगा: शिकायत के बाद UP पुलिस ने दबोचा, मुजफ्फरनगर का मामला

मुजफ्फरनगर के चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर को वहीं की छात्रा को वीडियो कॉल कर परेशान करने और अश्लील चैटिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि प्रथम वर्ष से ही प्रोफेसर दुष्यंत कुमार उसके साथ छेड़खानी कर रहा था और उसका यौन शोषण करना चाहता था। मना करने पर वह उसे प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी देता था।

कॉलेज प्रशासन की तरफ से कार्रवाई ना होने के बाद छात्रा ने सामाजिक कार्यकर्ता विकास बालियान से संपर्क किया। जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने एसएसपी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आरोपित प्रोफेसर दुष्यंत कुमार को कॉलेज परिसर से गिरफ्तार किया गया।