Saturday, April 19, 2025

घर में सो रहा था 5 महीने का बच्चा, खींचकर ले गए कुत्ते…नोच- नोच कर मार डाला

यूपी के फर्रुखाबाद में दो कुत्तों ने मिलकर एक 5 महीने के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला। बच्चे की माँ ने किसी तरह उसे कुत्तों से छुड़ाया लेकिन तब तक बच्चा अधमरा हो चुका था।

शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। माँ अपने बच्चे को उठाकर भागती हुई डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुँची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना फतेहगढ़ के रामनगर कुटरा गाँव की है। सोमवार (7 अप्रैल 2025) शाम करीब 6 बजे राजू कुशवाहा नाम के व्यक्ति का पुत्र धीरज घर में चारपाई पर सो रहा था। पत्नी शिखा मवेशियों को चारा डालने बाहर गई हुई थी। उसी वक्त दो कुत्ते घर में घुस गए और बच्चे को खींच कर ले गए।

जब तक माँ शिखा पहुँची और बच्चे को तलाशना शुरू किया तब तक कुत्तों ने बच्चे के शरीर पर 50 से ज्यादा जख्म कर डाले थे। बच्चे की मौत से इलाके में शोक का माहौल है। माँ शिखा के मुताबिक धीरज उसके सात बच्चों में सबसे छोटा था।