Monday, April 7, 2025

फिल्म डायरेक्टर ने भीड़ को रौंदा, नशे में धुत होकर चला रहा था कार: लोगों ने पकड़कर पीटा, महिला प्रोड्यूसर भी घटना में शामिल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बेकाबू कार ने ठाकुरपुर बाजार में भीड़ को टक्कर मार दी। मौके पर ही लोगों ने कार से ड्राइवर को बाहर निकालकर खूब पीटा। पुलिस के अनुसार, कार में फिल्म डायरेक्टर सिद्धांत दास उर्फ विकटो और महिला प्रोड्यूसर श्रिया बसु थे। हादसे में एक की मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बंगाली फिल्म के डायरेक्टर विकटो और महिला प्रोड्यूसर श्रिया बसु कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में आधी रात तक पार्टी की। रात के नशे की हालत में दोनों सड़कों पर घूमने लगे। पूरे शहर में घूमते-घूमते सुबह उनकी कार ठाकुरबाजार पहुँची। नशे में धुत विक्टो ने सड़क पर चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस हद्द तक शराब पी रखी थी कि कार से बाहर निकलते समय दोनों से सीधे खड़ा नहीं हुआ गया।

ठाकुरपुर पुलिस ने ड्राइवर के साथ कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुँचे तो उत्तेजित भीड़ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की पिटाई कर रहे थे। दोनों को भीड़ से सुरक्षित बचाया और थाने ले गई। सिद्धांत दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, श्रिया बसु को घर पहुँचा दिया है। मामले की जाँच जारी है।