Monday, July 14, 2025

सेक्स करना चाहता था 53 साल का पति, 27 साल की पत्नी ने कुल्हाड़ी से काट डाला: महाराष्ट्र की घटना, 15 दिन पहले हुई थी दूसरी शादी

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मृतक का नाम अनिल लोखंडे है, जबकि आरोपित महिला उसकी पत्नी राधिका लोखंडे है।

दोनों की शादी अभी 15 दिन पहले ही हुई थी। बताया जा रहा है की 53 वर्षीय अनिल अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद 27 वर्षीय राधिका (दूसरी पत्नी) से शारीरिक संबंध बनने को कहता था। पुलिस के अनुसार, मंगलवार (10 जून 2025) की देर रात अनिल और राधिका के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

झगड़े के बाद रात करीब 12:30 बजे जब अनिल सो गया, तो राधिका ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद राधिका ने अपने चचेरे भाई को इस बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने राधिका को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। MIDC पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक दीपक भंडवलकर ने बताया कि शुरुआती जाँच में पारिवारिक कलह को हत्या की वजह माना जा रहा है।