मेघालय पुलिस ने इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि सोनम और राज कुशवाहा ने किसी दूसरी महिला को मारकर उसकी लाश जलाने का भी प्लान बनाया था, ताकि सोनम के गायब होने का नाटक कुछ और दिनों तक चल सके।
सोनम और राज कुशवाहा का मकसद था कि अन्य महिला को मारकर उसकी लाश को स्कूटी के साथ जला दिया जाए। इसके बाद सबको लगेगा कि सोनम की भी मौत हो गई है। इससे किसी को कोई शक भी नहीं होता और सोनम, राज कुशवाहा आसानी से बच निकलते।
जाँच में सामने आया कि सोनम ने बुर्का पहनकर मेघालय से मध्य प्रदेश तक का सफर टैक्सी, बस और ट्रेन से किया। यह साजिश राजा की शादी से पहले ही इंदौर में रची गई थी। राजा का शव 2 जून 2025 को एक खाई में मिला, जबकि सोनम ने 9 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने राज और उसके तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 50,000 रुपए लेकर यह हत्या की। पुलिस अब मामले में जल्द चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है।