Monday, March 31, 2025

इंडिगो पर आयकर विभाग ने लगाया ₹944 करोड़ का जुर्माना, कंपनी के शेयर गिरे: एयरलाइंस का दावा- ‘आदेश गलत, इसके खिलाफ कानूनी अपील करेंगे’

देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन पर आयकर विभाग ने ₹944 करोड़ का भारी जुर्माना लगाया है। हालाँकि, इंडिगो ने इस आदेश को गलत ठहराते हुए कानूनी चुनौती देने का फैसला लिया है। कंपनी पर यह जुर्माना आँकलन वर्ष 2021-22 के लिए लगा है।

इंडिगो एयरलाइंस ने दावा किया है कि यह आदेश आयकर अधिनियम की धारा 143(3) के तहत पारित किया गया है, जो स्क्रूटनी असेसमेंट से संबंधित है। इंडिगो का कहना है कि विभाग ने गलतफहमी के आधार पर यह निर्णय लिया है। कंपनी इसके खिलाफ उचित कानूनी उपाय करेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो ने बताया कि इस जुर्माने से एयरलाइन के परिचालन और वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को भरोसा दिलाया कि व्यापार संबंधी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे।

आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद इंडिगो के शेयर गिरे हैं। कपनी के शेयर 0.32 प्रतिशत गिरकर ₹5,113 पर बंद हुए। इस क्लोजिंग प्राइस पर यह शेयर साल-दर-साल (YTD) 11.36 फीसदी चढ़ चुका है।