Friday, March 7, 2025

CM हेमंत सोरेन के PA के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा: राँची-जमशेदपुर में 16 जगह ली जा रही तलाशी

झारखंड विधानसभा चुनावों की जारी प्रक्रिया के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव सहित सात लोगों के 16-17 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। राँची के अशोक नगर रोड नंबर 4 के सामने स्थित सुनील श्रीवास्तव के घर की आयकर ने गहन तलाशी ली और दस्तावेजों की जाँच की। सीआरपीएफ के जवानों के साथ आयकर विभाग ने राँची के 7 और जमशेदपुर में 9 जगहों पर रेड की है।

जिन लोगों के घर पर आयकर ने छापेमारी की है, वे सभी सुनील श्रीवास्तव से जुड़े हैं। इनमें से कुछ उनके रिश्तेदार भी हैं। जमशेदपुर में जिन जगहों पर छापेमारी हुई, उनमें अंजानिया इस्पात भी शामिल है। इससे पहले 26 अक्टूबर को आयकर विभाग ने हवाला के माध्यम से धन के लेन-देन की सूचना पर राँची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की थी।

इस दौरान आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त किए थे। वहाँ पर निवेश से संबंधित दस्तावेज़ भी मिले थे। वहीं, 14 अक्टूबर 2024 को हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी 20 जगहों पर हुई थी।