Saturday, November 2, 2024

भारत को पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड से 113 रनों से मिली करारी हार, 12 साल में पहली बार घर में गँवाई सीरीज

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी की और कुल 13 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। पहली पारी में उन्होंने 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। भारतीय टीम ने 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 245 रन पर ऑल आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने ही अच्छी बल्लेबाजी की, अन्य बल्लेबाज फेल रहे।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी लगातार कमजोर साबित हो रही है। बेंगलुरु टेस्ट में पहले मैच की पहली पारी में 46 रन पर ऑल आउट होने के बाद, पुणे में भी पहले 156 और फिर 245 रन बनाए। इस तरह, न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

सैंटनर ने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 19.3 ओवर में केवल 53 रन देकर 7 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। 1955 से भारत का दौरा कर रही न्यूजीलैंड टीम ने इससे पहले कभी सीरीज नहीं जीती थी। इसी के साथ भारत पिछले 12 साल में पहली बार अपने घर में टेस्ट सीरीज भी हारा है।

आखिरी बार भारतीय टीम को 2012 में इंग्लिश टीम ने 2-1 से हराया था। बीच के 18 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया एक भी बार नहीं हारी थी। अब टीम इंडिया पर पहली बार घर में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।