Tuesday, March 4, 2025

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कोहली-शमी चमके, चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुँची टीम इंडिया

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए इस मैच को जीतकर भारत ने फाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए, जिसमें स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) टॉप स्कोरर रहे। लेकिन मोहम्मद शमी (3 विकेट) और स्पिनरों ने कंगारुओं को रोक दिया।

भारत की बैटिंग शुरूआत में लड़खड़ा गई, शुभमन गिल (8) और रोहित (28) जल्दी आउट हो गए। फिर विराट कोहली ने कमाल दिखाया, 84 रन ठोककर टीम को संभाला। श्रेयस अय्यर (45) और अक्षर पटेल (27) ने भी साथ दिया। आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने 48.1 ओवर में टारगेट पूरा कर जीत पक्की की।

अब फाइनल में भारत का मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा, जहांँ न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में से कोई एक सामने आएगा। कोहली का बल्ला और शमी की गेंदबाजी इस जीत के हीरो रहे। फैंस अब फाइनल का इंतजार कर रहे हैं, जहां रोहित ब्रिगेड ट्रॉफी जीतने की पूरी तैयारी में है।