Wednesday, April 9, 2025

भारत ने बांग्लादेश को दिखाई उसकी ‘औकात’, ट्रांसशिपमेंट सुविधा को कर दिया बंद : यूनुस ने ढाका को बताया था ‘नॉर्थ-ईस्ट का गार्जियन’

भारत ने बांग्लादेश के लिए ट्रांसशिपमेंट सुविधा को बंद कर दिया है। अब बांग्लादेश अपने सामान को भारत के लैंड कस्टम्स से होकर तीसरे देशों में नहीं भेज पाएगा। ये फैसला तब लिया गया, जब बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर इलाके को ‘लैंडलॉक्ड’ यानी जमीन से घिरा हुआ बताया और कहा कि ढाका ही इस इलाके के लिए समुद्र तक पहुँच का इकलौता रास्ता है। इस बयान के बाद भारत सरकार ने बांग्लादेश को उसकी औकात दिखाते हुए ये कदम उठाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने कहा है कि बांग्लादेश को दी गई इस सुविधा की वजह से हमारे हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर भीड़ बढ़ रही थी। इससे सामान भेजने में देरी हो रही थी और अपने निर्यात में दिक्कत आ रही थी। इसलिए 8 अप्रैल, 2025 से ये सुविधा खत्म कर दी गई। इस निर्णय से बांग्लादेश के निर्यात और आयात लॉजिस्टिक्स पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, खासकर उन देशों के साथ जो भारतीय मार्गों पर निर्भर थे।

हालाँकि भारत ने साफ किया कि इससे नेपाल और भूटान को बांग्लादेश से होने वाले निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ेगा।