भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज 3-0 से हार गई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से मात दी। भारत मैच जीतने के लिए जरूरी 147 रन नहीं बना सका और उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भारतीय टीम 25 सालों में पहली बार कोई सीरीज घर में सारे मैचों के साथ हारी है।
न्यूजीलैंड के लिए भी यह बड़ी जीत है। उन्होंने पहली बार भारत में कोई सीरीज सारे मैच जीतने के साथ हासिल की है। न्यूजीलैंड से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्होंने कहा, “मैं इस सीरीज हार की पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूँ। मैं बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया। यह मेरे करियर का खराब दौर है।”
न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत के टेस्ट वर्ल्ड में कप में क्वालीफाई होने पर भी संकट मंडरा रहा है।