Sunday, June 22, 2025

भारत का हमला होते ही बंकर में छिप गया था मुल्ला मुनीर, अब सेफ हाउस में हुआ शिफ्ट: रिपोर्टों ने बताया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कितने खौफ में थी पाकिस्तानी फौज

भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर जबरदस्त हमला किया, जिससे पाकिस्तानी फौज में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले ने पाकिस्तान के फौजी चीफ जनरल असीम मुनीर को इतना डरा दिया कि उसे तुरंत रावलपिंडी के जनरल हेडक्वार्टर्स (जीएचक्यू) में एक सुरक्षित बंकर में छिपना पड़ा। भारत की इस सटीक मार से पाकिस्तानी सेना के शीर्ष नेतृत्व में डर साफ झलक रहा है।

सीएनएन न्यूज 18 ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है। रात भर छिपकर अपनी जान बचाने वाला मुनीर अब अपना बेस भी बदल सकता है।

इस्लामाबाद से मात्र 10 किलोमीटर दूर नूर खान एयरबेस पाकिस्तान की वायुसेना का बड़ा केंद्र है। हमले में वहाँ के ईंधन ट्रक, गोदाम और एक सी-130 विमान को भारी नुकसान पहुँचा। सैटेलाइट तस्वीरों में रनवे के पास मलबा और तबाही साफ दिख रही है।