भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर जबरदस्त हमला बोला। 7 मई 2025 को शुरू हुए इस ऑपरेशन में भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से नूर खान एयरबेस सहित कई ठिकानों को तबाह कर दिया। एक बार पाकिस्तान की लीडरशिप को लगा कि भारत ने परमाणु हमला कर दिया है।
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने खुलासा किया कि ब्रह्मोस मिसाइलों के हमले से पाकिस्तान दहशत में था। उन्हें लगा कि यह परमाणु हमला हो सकता है। उनके पास सिर्फ 30-40 सेकंड थे यह तय करने के लिए कि मिसाइल में परमाणु हथियार है या नहीं। गलत फैसले से परमाणु युद्ध शुरू हो सकता था।
बता दें कि सैटेलाइट तस्वीरों में नूर खान, सरगोधा, भोलारी, जैकबाबाद, सुक्कुर और रहीम यार खान एयरबेस पर भारी नुकसान दिखा। भारत ने आतंकी ठिकानों और सैन्य ढाँचे को निशाना बनाया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के कैंप भी शामिल थे। राणा ने माना कि इस हमले ने पाकिस्तान की रक्षा व्यवस्था को हिलाकर रख दिया।