Wednesday, June 4, 2025

मार्च, 2027 से होगी देश में जनगणना, जाति की जानकारी भी की जाएगी शामिल: पहाड़ी राज्यों में 6 महीने पहले होगी शुरुआत, 2011 में आखिरी बार हुई थी गिनती

देश में जनगणना की तारीख तय की जा चुकी है। 01 मार्च 2027 से जनगणना शुरू होने जा रही है। इस बार दो फेज़ में देश की जनसंख्या की गिनती की जाएगी। इस बार जातियों के अनुसार गिनती होगी। वहीं, पहाड़ी और केंद्र शासित राज्यों में 6 महीने पहले जनगणना शुरू हो जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें हिमाचल, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर 2026 से ही जनगणना की जाएगी। घर-घर पहुँचकर लोगों की गिनती होगी। इस बार जाति का कॉलम भी होगा।

बता दें कि देश में आखिरी बार 2011 में जनगणना की गई थी। साल 2021 में कोरोना महामारी के चलते जनगणना टाल दी गई थी। साथ ही केंद्र सरकार ने अब जनगणना में जाति को भी शामिल करने की मंजूरी दी थी।