Thursday, July 10, 2025

अरबपतियों वाली लिस्ट में ऊपर उठा भारत, 1 साल में 12% अमीर बढ़े: नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में मिली चौथी रैंक, 2028 तक हो सकता है 43% इजाफा

नाइट फ्रैंक ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट-2025 में भारत के अमीरों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अरबपतियों की संख्या में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर पहुँच गया है। यहाँ 85,698 लोगों के पास 85 करोड़ रुपए से भी अधिक की संपत्ति है। भारत से ऊपर, पहले नंबर पर अमेरिका, फिर चीन और तीसरे नंबर पर जापान के लोग हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, लोगों की लगातार बढ़ती दौलत के पीछे भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था, स्टार्टअप और उद्यमियों का बढ़ता कारोबार और पूँजी तक बढ़ती पहुँच जैसे कारक शामिल हैं।

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल बैंकिंग, स्मार्फोन्स और अन्य डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण नेटवर्थ में बढ़त दर्ज हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में 165 अरबपती थे तो अब ये संख्या 12% अधिक बढ़कर 191 हो चुकी है।

रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि 2028 तक भारत के देश में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNWIs) की संख्या 43% तक बढ़कर 1,22,119 पर आ जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के अमीरों के पास कुल 8.5 लाख करोड़ रुपए (0.95 ट्रिलियन डॉलर) हैं। ये अमीर व्यक्ति दुनिया के बाकी देशों की तरह रियल स्टेट के व्यवसाय को प्रमुखता से ले रहे हैं।