Tuesday, June 17, 2025

लाहौर के मना करने पर IAF बनी संकटमोचन, इंडिगो फ्लाइट को सकुशल श्रीनगर में उतारा: तूफान में फँस गया था जहाज, पायलट ने घोषित कर दी थी इमरजेंसी

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 बुधवार (21 मई 2025) की रात अचानक टर्बुलेंस में फँस गई। ओलावृष्टि के कारण विमान का नोज रेडोम (अगला हिस्सा) टूट गया था। इस दौरान पायलट ने फ्लाइट की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान में लाहौर के एयरस्पेस की इजाजत माँगी, लेकिन लाहौर ATC ने इजाजत नहीं दी।

इस बात की पुष्टि भारतीय वायुसेना (IAF) ने भी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, IAF का कहना है कि जब लाहौर ATC ने ओवरफ्लाइट की अनुमति देने से इनकार कर दिया, तो विमान श्रीनगर की ओर बढ़ा। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण वेक्टर और ग्राउंडस्पीड रीडआउट्स के जरिए विमान की सुरक्षित लैंडिंग में सहायता की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पठानकोट के पास लगभग 36,000 फीट की ऊँचाई पर उड़ते समय विमान खराब मौसम की चपेट में आ गया। पायलट ने फ्लाइट को वापस मोड़ने की कोशिश की पर असफल रहा। इस दौरान फ्लाइट एक मिनट में 8500 फीट नीचे आ गई।