Thursday, December 12, 2024

पंजाब से भारतीय वायुसेना के विमान ने भरी उड़ान, आसमान में ही लग गई आग: आगरा के खेत में जलते हुए गिरा MIG-29, पायलट सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के आगरा में वायु सेना का एक MIG-29 विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। यह विमान पंजाब के आदमपुर से आगरा एयरबेस में आ रहा था और यह एक ट्रेनिंग उड़ान थी। विमान का पायलट दुर्घटना में सुरक्षित बच गया है। उसने समय रहते विमान को भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर कर दिया और खुद भी इजेक्ट होने में कामयाब रहा।

वायु सेना ने बताया है कि विमान किसी तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना का शिकार हुआ है। वायु सेना ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए हैं। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने वाली जगह पर आग और मलबा बिखर गया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

इससे पहले भी सितम्बर, 2024 में एक MIG-29 विमान राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।