OpIndia is hiring! click to know more
Monday, April 14, 2025

म्यांमार जाते भारतीय वायुसेना के विमान पर साइबर अटैक, जीपीएस गड़बड़ करने की हुई कोशिश: ऑपरेशन ब्रह्मा के लिए जा रहा था प्लेन, पायलटों ने फेल किया हमला

भारतीय वायुसेना का एक विमान म्यांमार जाते वक्त साइबर अटैक का शिकार हो गया। ये विमान ऑपरेशन ब्रह्मा का हिस्सा था। यह म्यांमार में भूकंप से राहत पहुँचाने के लिए चलाया गया था। वायुसेना के पायलटों ने अटैक को विफल किया औऱ सूझबूझ से म्यांमार तक की यात्रा पूरी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  साइबर अटैक भारत के सैटेलाइट पर आधारित जीपीएस सिग्नल में स्पूफिंग करके की गई। हालाकि वायुसेना के पायलटों ने सुरक्षित नेविगेशन सुनिश्चित करने के लिए तुरंत इंटरनल नेविगेशन सिस्टम पर स्विच कर दिया।

यह साइबर अटैक किसने किया है, यह स्पष्ट नहीं है। हालाँकि, जिस इलाके में विमान के साथ गड़बड़ी हुई, वह चीन की पैठ वाला माना जाता है। जीपीएस स्पूफिंग एक तरह का साइबर अटैक है, जिसमें नकली सैटेलाइट सिग्नल भेजकर असली सिग्नल को ओवरराइड किया जाता है। 

इससे विमान के नेविगेशन सिस्टम को सही लोकेशन की जानकारी नहीं मिलती। भारत-पाक बॉर्डर पर जीपीएस स्पूफिंग हमले पहले देखे जा चुके हैं।