Wednesday, November 6, 2024

LAC से पीछे हटी सेना, भारत-चीन के सैनिकों ने दीवाली पर एक-दूसरे का मुँह किया मीठा: नरमी के बाद सामने आई तस्वीरें

LAC पर भारत और चीन के सैनिकों ने दिवाली के मौके पर एक दूसरे को मिठाइयाँ दी। मिठाइयों का यह आदान-प्रदान विवाद वाले क्षेत्र गोगरा हॉट स्प्रिंग्स, चुशूल, मोल्दो समेत बाकी इलाकों में हुआ। यहाँ दोनों पक्षों ने मुलाक़ात करके मिठाई दी और हाथ मिलाए।

दोनों पक्षों ने अब साथ में पुराने समझौते के अनुसार साथ में गश्त करना चालू कर दिया है। भारतीय और चीनी सैनिक देप्सांग और डेमचोक के इलाकों में एक साथ गश्त कर रहे हैं। भारत और चीन के बीच नरमी का यह दौर 4 साल बाद आया है।

इससे पहले जून, 2020 में गलवान इलाके में चीन की घुसपैठ और 20 जवानों की मौत के बाद दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए थे। लगातार चली बातचीत से अब इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है और जून, 2020 के पहले वाली स्थिति पर वापस लौटने पर सहमति बन गई है।