Tuesday, April 8, 2025

कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या, 1 संदिग्ध हिरासत में: भारतीय दूतावास बोला- हम पीड़ित परिवार के साथ

कनाडा के रॉकलैंड में एक हमलावर ने भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। इस घटना पर भारतीय दूतावास ने दुख व्यक्त किया है और कहा है कि वह पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के लिए स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहा है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, ऑन्टोरियो पुलिस ने बताया कि यह घटना स्थानीय समय शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को दोपहर करीब 3 बजे लालोंडे स्ट्रीट के पास हुई। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, वह इसी घटना से संबंधित है या नहीं। बता दें कि इससे पहले इसी ऑन्टोरियो में 22 साल के एक भारतीय छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।