डिफेंस अधिकारियों ने बताया, “भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव से लगभग पाँच टन की ड्रग्स को बरामद किया। संभवत: यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है।”
'Biggest ever drug haul': Indian Coast Guard seizes five tonnes of drugs in Andaman
— ANI Digital (@ani_digital) November 25, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/X1eN3aCO4y#IndianCoastGuard #drughaul #Andaman pic.twitter.com/g0PQrmCcbF
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बता दें कि इससे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने 15 नवंबर को गुजरात के पोरबंदर तट से 500 किलो ड्रग्स को जब्त किया था। इसकी कीमत 700 करोड़ से ज्यादा बताई गई थी।