Sunday, March 23, 2025

मछली पकड़ने वाली नाव में थी 5000 किलो ड्रग्स, अब तक की सबसे बड़ी खेप अंडमान के पास समंदर में पकड़ी गई

अंडमान के पास समुद्र से ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है। डिफेंस अधिकारियों ने बताया कि भारतीय कोस्ट गार्ड ने वहाँ एक मछली पकड़ने वाली नाव से 5 हजार किलो ड्रग्स को जब्त किया।

डिफेंस अधिकारियों ने बताया, “भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव से लगभग पाँच टन की ड्रग्स को बरामद किया। संभवत: यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है।”

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बता दें कि इससे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने 15 नवंबर को गुजरात के पोरबंदर तट से 500 किलो ड्रग्स को जब्त किया था। इसकी कीमत 700 करोड़ से ज्यादा बताई गई थी।