इजरायल में काम करने के लिए 10 भारतीय निर्माण श्रमिकों को वहाँ सकी सेना ने बचा लिया है। दरअसल, फिलिस्तीनियों ने रोजगार के झूठे वादे करके इन भारतीय श्रमिकों को वेस्ट बैंक के अल-जायम गाँव में पिछले एक महीने से अधिक समय से रखा था। फिलिस्तीनियों ने इन श्रमिकों का पासपोर्ट भी छीन लिया था। वे इन पासपोर्ट का इस्तेमाल चेक प्वॉइंट पर बचकर इजराइल में घुसने के लिए कर रहे थे।
Israeli authorities traced 10 missing Indian construction workers to West Bank & have brought them back to Israel.While the matter is still under investigation, the Embassy is in touch with the Israeli authorities & have requested to ensure their safety & well-being @MEAIndia
— India in Israel (@indemtel) March 6, 2025
इजरायल के सेना IDF ने चेक प्वॉइंट पर कुछ फिलिस्तीनियों को भारतीय पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल करते हुए पाया था। इसके बाद भारतीयों के बारे में जानकारी मिली थी। आखिरकार IDF ने उन्हें बचाकर सुरक्षित जगह भेज दिया है। इजरायल में भारतीय दूतावास ने कहा, “मामले की जाँच चल रही है। दूतावास इजरायली अधिकारियों के संपर्क में है और उनसे भारतीयों की सुरक्षा का अनुरोध किया है।”