Friday, March 7, 2025

भारतीय मजदूरों को फिलीस्तीनियों ने बनाया बंधक, पासपोर्ट छीनकर इजरायल में घुसे: IDF के कारण बची 10 श्रमिकों की जान, सब सुरक्षित जगह पहुँचे

इजरायल में काम करने के लिए 10 भारतीय निर्माण श्रमिकों को वहाँ सकी सेना ने बचा लिया है। दरअसल, फिलिस्तीनियों ने रोजगार के झूठे वादे करके इन भारतीय श्रमिकों को वेस्ट बैंक के अल-जायम गाँव में पिछले एक महीने से अधिक समय से रखा था। फिलिस्तीनियों ने इन श्रमिकों का पासपोर्ट भी छीन लिया था। वे इन पासपोर्ट का इस्तेमाल चेक प्वॉइंट पर बचकर इजराइल में घुसने के लिए कर रहे थे।

इजरायल के सेना IDF ने चेक प्वॉइंट पर कुछ फिलिस्तीनियों को भारतीय पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल करते हुए पाया था। इसके बाद भारतीयों के बारे में जानकारी मिली थी। आखिरकार IDF ने उन्हें बचाकर सुरक्षित जगह भेज दिया है। इजरायल में भारतीय दूतावास ने कहा, “मामले की जाँच चल रही है। दूतावास इजरायली अधिकारियों के संपर्क में है और उनसे भारतीयों की सुरक्षा का अनुरोध किया है।”