पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ का ट्रेडमार्क कराने का आवेदन दिया है। इसके बाद धोनी के अलावा किसी भी संस्था या व्यक्ति के लिए ‘कैप्टन कूल’ टैग का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। बता दें कि एमएस धोनी को यह टैग क्रिकेट मैदान में उनके शांत व्यवहार के कारण मिला था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएस धोनी ने 05 जून 2024 को ट्रेडमार्क के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। अब इस आवेदन की स्थिति ‘स्वीकृत और विज्ञापित’ है। 16 जून को इसे अधिकारिक ट्रेडमार्क में प्रकाशित किया गया था। इसके 120 दिन के भीतर अगर कोई आपत्ति दर्ज नहीं होती है, तो धोनी को यह ट्रेडमार्क प्रदान कर दिया जाएगा।
MS Dhoni (@msdhoni) is one step closer to trademarking “CAPTAIN COOL” for sports and entertainment services (Class 41).
— Bar and Bench (@barandbench) June 30, 2025
Though initially objected due to a similar prior mark, the Trade Marks Office ruled in Dhoni’s favour, citing his strong public association with the moniker. pic.twitter.com/dNGlRmw9UN
बता दें कि धोनी को आवेदन की शुरुआत में ट्रेड मार्क्स अधिनियम की धारा 11(1) के तहत मुश्किल का सामना करना पड़ा था। क्योंकि इस नाम से पहले ही एक ट्रेडमार्क रिजस्टर्ड था। हालाँकि, धोनी के वकीलों ने तर्क दिया कि ‘कैप्टन कूल’ नाम धोनी से पिछले कई सालों से जुड़ा हुआ है। इसे जनता, प्रशंसक और मीडिया ने बड़े पैमाने में अपनाया है।