इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए हैं। इजरायल में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में 24×7 हेल्पलाइन नंबर (+972 54-7520711, +972 54-3278392) और ईमेल ([email protected]) साझा किया है।
दूतावास ने भारतीयों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और इजरायली अधिकारियों व होम फ्रंट कमांड के सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है।
इसी तरह ईरान में भारतीय दूतावास ने आपातकालीन नंबर (+98 9128109115, +98 9128109109) जारी किए हैं। दूतावास ने भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों से अनावश्यक आवाजाही से बचने और सोशल मीडिया के जरिए अपडेट लेने को कहा है।
यह कदम इजरायल के ईरान पर हालिया हवाई हमलों के बाद उठाया गया, जिसमें परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया। जवाब में ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले किए, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की अपील की है, ताकि क्षेत्रीय शांति बनी रहे।