Friday, July 18, 2025

‘बिना संदर्भ के पेश की गईं कैप्टन शिव कुमार की बातें’:ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दूतावास ने जारी किया बयान, कहा- तोड़ मरोड़ कर चलाया

इंडोनेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कैप्टन शिव कुमार की टिप्पणियों पर एक बयान जारी किया है। दूतावास ने कहा है कि कैप्टन शिव कुमार की बातों को बिना संदर्भ के और तोड़ मरोड़ के पेश किया गया है।

भारतीय दूतावास ने कहा, “हमने उस सेमिनार से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं। रक्षा अताशे द्वारा कही गई बातों को संदर्भ से हटाकर दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके बयान की मंशा और प्रस्तुति की दिशा को गलत तरीके से पेश किया गया है।”

गौरतलब है कि इंडोनेशिया स्थित भारतीय दूतावास में डिफेन्स अताशे के तौर पर तैनात कैप्टन शिव कुमार ने हाल ही में एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा की थी। इसके बाद उनके बयान के आधार पर लगातार