दक्षिण एशियाई देश लाओस में अच्छी नौकरी के लालच में ले जाए गए 67 भारतीय युवाओं को मोदी सरकार ने बचाया है। विदेश मंत्रालय ने उनका रेस्क्यू किया है। लाओस में स्थित भारतीय दूतावास ने साइबर फ्रॉड करने के काम में लगाए गए इन भारतीय युवाओं को इस जाल से छुड़ाया है।
इन युवाओं को बड़े वेतन वाली नौकरी का ख्वाब दिखा कर लाओस ले जाया गया था और वहाँ जबरदस्ती इनसे साइबर फ्रॉड करवाया जाता था। इन युवाओं ने भारतीय दूतावास से सम्पर्क किया था। इसके बाद एक्शन लेते हुए दूतावास ने इन्हें वहाँ से निकाला और भारत भेजने की तैयारी की।
Embassy of India rescues 67 Indian youth from cyber-scam centres in Golden Triangle Special Economic Zone (GTSEZ), Lao PDR. Press Release below. pic.twitter.com/zzaeKej5vm
— India in Laos (@IndianEmbLaos) January 27, 2025
लाओस में स्थित भारतीय दूतावास अब तक 924 ऐसे भारतीय युवाओं को इन साइबर फ्रॉड वाले जोन से निकाल चुका है। ऐसे युवाओं को म्यांमार और थाईलैंड समेत बाकी देशों से भी बचाया गया है। साइबर फ्रॉड करने वाले इन्हें ‘पिग बुचरिंग‘ के घोटाले में लगाते हैं।