Saturday, March 22, 2025

नौकरी का झाँसा दे ले गए थे लाओस, करवाते थे साइबर फ्रॉड: मोदी सरकार ने बचाया, 900+ को दक्षिण एशियाई देश से ला चुकी वापस

दक्षिण एशियाई देश लाओस में अच्छी नौकरी के लालच में ले जाए गए 67 भारतीय युवाओं को मोदी सरकार ने बचाया है। विदेश मंत्रालय ने उनका रेस्क्यू किया है। लाओस में स्थित भारतीय दूतावास ने साइबर फ्रॉड करने के काम में लगाए गए इन भारतीय युवाओं को इस जाल से छुड़ाया है।

इन युवाओं को बड़े वेतन वाली नौकरी का ख्वाब दिखा कर लाओस ले जाया गया था और वहाँ जबरदस्ती इनसे साइबर फ्रॉड करवाया जाता था। इन युवाओं ने भारतीय दूतावास से सम्पर्क किया था। इसके बाद एक्शन लेते हुए दूतावास ने इन्हें वहाँ से निकाला और भारत भेजने की तैयारी की।

लाओस में स्थित भारतीय दूतावास अब तक 924 ऐसे भारतीय युवाओं को इन साइबर फ्रॉड वाले जोन से निकाल चुका है। ऐसे युवाओं को म्यांमार और थाईलैंड समेत बाकी देशों से भी बचाया गया है। साइबर फ्रॉड करने वाले इन्हें ‘पिग बुचरिंग‘ के घोटाले में लगाते हैं।