हाल तक कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर रहे संजय वर्मा ने बताया है कि उनके ऊपर कनाडा में तलवार से हमला हुआ था। संजय वर्मा ने बताया है कि कनाडा के अल्बर्टा में एक कार्यक्रम के दौरान उनके शरीर के 2-2.6 इंच करीब खालिस्तानी अपनी तलवार ले आए थे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थी। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहाँ कारोबारी समुदाय मौजूद था और बड़ी संख्या में भारतीय थे। इसी कार्यक्रम के बाहर खालिस्तानियों ने हंगामा मचाया था और दरवाजे पर संजय वर्मा के नजदीक तलवार ले आए थे।
संजय वर्मा ने बताया है कि उन्होंने यह साफ़ तौर पर पहचान लिया था कि उनकी तरफ एक तलवार बधाई जा रही ना कि एक कृपाण।