Sunday, March 9, 2025

नौकरी के नाम पर ऑस्ट्रेलिया में रेप करता था भारतवंशी, Excel शीट में पीड़िताओं का रखता था रिकॉर्ड: दक्षिण कोरिया की 5 महिला हुईं दरिंदगी की शिकार

ऑस्ट्रेलिया में नौकरी का झांसा देकर 5 साउथ कोरियन लड़कियों से रेप करने वाले एक भारतीय मूल के व्यक्ति को वहाँ की कोर्ट ने 40 साल की सजा सुनाई है। अपराधी का नाम बालेश धनखड़ है।

जानकारी के मुताबिक, धनखड़ ने सिडनी में अपने घर के पास महिलाओं को ड्रग दिया और उसके बाद उनका यौन उत्पीड़न किया। कोर्ट ने 7 मार्च को उसे सजा सुनाई। 30 साल तो वो पैरोल पर बाहर भी नहीं आ सकता।

धनखड़ वहशीपन का खुलासा एक एक्सेल शीट से हुआ जिसमें उसने पीड़िताओं से जुड़ी जानकारी डाली हुई थी और उनके साथ की हरकत को डिटेल में लिखा था। उसने इसमें पीड़िताओं के लुक और इंटेलिजेंस को भी रेट किया हुआ था। सबकी उम्र 21 से 27 साल की थी।

जिला कोर्ट के जज माइकल किंग ने मामले में सुनवाई की और धनखड़ के अपराध की गंभीरता देखते हुए आरोप तय करके सजा मुकर्रर की।

बता दें कि पुलिस ने बालेश को 2018 में गिरफ्तार किया था और 2023 में उसके ऊपर ट्रायल शुरू हुआ। ट्रायल पूरा होने के बाद वो 39 अपराधों के लिए दोषी पाया गया। इनमें 13 यौन उत्पीड़न के मामले थे। कोर्ट ने कहा कि उसने जो किया वो पूर्व नियोजित था और चालाकी के साथ किया गया था।