अमेरिका के वर्जीनिया में एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर पिछले दिनों (20 मार्च) गुजराती व्यक्ति और उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इसी मामले में खुलासा हुआ है कि जिस व्यक्ति ने हत्या की थी उसे उनकी दुकान से शराब चाहिए थी और दुकान बंद होने की वजह से वो पूरी रात इंतजार में रहा।
इसी कारण वो भड़का हुआ था। सुबह साढ़े 5 बजे उसने जब पिता और बेटी को स्टोर खोलते देखा, तभी वहाँ आकर उनसे भिड़ गया। पहले उसने सवाल पूछे और उसके बाद आकर गोली मार दी। इस घटना में प्रदीपभाई पटेल की मौके पर मौत हो गई, वहीं उनकी बेटी उर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब पुलिस ने इसी मामले में अमेरिकी अफ्रीकी आदमी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 44 वर्षीय जॉर्ज के तौर पर हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।