Thursday, June 19, 2025

गर्दन को पुलिस ने घुटनों से दबाया, जमीन पर गिराकर पीटते रहे: ऑस्ट्रेलिया में बीवी से सड़क पर बहस करने वाला भारतीय पहुँचा कोमा में, हालत गंभीर

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के शख्स गौरव कुंडी के साथ पुलिस ने उत्पीड़न किया। पुलिस ने गौरव को गिरफ्तारी के दौरान उसको जमीन पर गिराकर उनके गले पर घुटना रखकर दबाया गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गए। इसके बाद गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी दिमाग में चोटें आई हैं और वह कोमा में हैं।

घटना की वीडियो एक ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने शेयर की थी। इस वीडियो में एडिलेट के पूर्वी क्षेत्र की सड़क पर गौरव कुंडी को ऑस्ट्रेलिया पुलिस जबरन ले जा रही है। जबकि गौरव चिल्लाते हुए कह रहे हैं, “मैंने कुछ नहीं किया।” पत्नी अमृतपाल कौर भी रोते हुए गौरव का सपोर्ट करती हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 42 साल के गौरव कुंडी और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर सार्वजनिक रूप से बहस हुई। हालाँकि गौरव नशे में थे और उनकी ऊँची आवाज के चलते पुलिस ने इसे घरेलू हिंसा समझ लिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। वहीं, गौरव की पत्नी अमृतपाल कौर पुलिस पर बेवजह पति से मारपीट और बल प्रयोग करने का आरोप लगाया है।