ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान भारतीय मूल के गौरव कुंडी को बेरहमी से पीटकर गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह अस्पताल में कोमा में थे। गुरूवार (12 जून 2025) को उनकी मौत हो गई। इस वक्त उनके परिवार के सभी लोग उनके साथ ही थे।
बता दें कि 42 वर्षीय गौरव कुंडी को ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने एडिलेट के पूर्वी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उस वक्त गौरव और उनकी पत्नी अमृतपाल कौर सड़क पर किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। इतने में पुलिस आई और उन्हें जबरन पकड़कर ले गई। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने गौरव की गर्दन को घुटनों से दबाया हुआ था।
वहीं, गौरव चिल्लाते हुए कह रहे थे कि उन्होंने कुछ नहीं किया। पत्नी अमृतपाल कौर भी रोते हुए उनका सपोर्ट कर रही थी। इसके बाद एक वीडियो भी कौर ने बनाई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया पुलिस पर पति को बेवजह पीटने का आरोप लगाया था। इस घटना में गौरव को दिमाग में गहरी चोटें आई थी।
ऑस्ट्रेलिया पुलिस के अधिकारियों ने मामले को लेकर गहनता से जाँच करने के आदेश दे दिए हैं।