Wednesday, July 9, 2025

टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, अब 4 नहीं 24 घंटे पहले जानिए: वेटिंग लिस्ट पर रेलवे बदल रहा नियम, बिन आधार नहीं होगा तत्काल रिजर्वेशन

भारतीय रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को खुशखबरी दी है। अब टिकट कन्फर्मेशन चेक करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। रेलवे अब 24 घंटे पहले ही वेटिंग लिस्ट का चार्ट लगा देगी। अभी तक यह जानकारी ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे पहले ही दी जाती थी।

बुधवार (11 जून 2025) को केंद्रीय रेलवे मंत्रालय ने बताया कि इसे अभी पायलट प्रोजेक्ट के ट्रायल के तौर पर ही शुरू किया जाएगा। यात्रियों के सकारात्मक फीडबैक के बाद ही इसे लागू किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलिप कुमार ने बताया कि बीकानेर डिविजन में इस प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा, “अगर यात्री 24 घंटे पहले अपने टिकट कंफर्म होने की जानकारी लेते हैं। तो वे अपनी आगे की यात्रा बेहतर ढंग से प्लान कर सकेंगे।” लेकिन अगर टिकट कंफर्म होने के बाद यात्री ने कैंसिल किया तो रिफंड में पैनल्टी भरनी पढ़ेगी।

इसके अलावा रेलवे ने तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए नए नियम लागू किए हैं। इसके तहत 01 जुलाई 2025 से केवल आधार कार्ड प्रमाणित होने वाले यात्री ही तत्काल टिकट बुक कर पाएँगे।