Thursday, December 12, 2024

भारत ने चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर जताई चिंता, कहा- हमला करने वाले खुला घूम रहे, संतों को पकड़ रही सरकार

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के ढाका में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चिंता जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में मंगलवार (26 नवम्बर, 2024) को एक बयान जारी किया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “हमने श्री चिन्मय कृष्ण दास, जो बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता भी हैं, की गिरफ़्तारी और ज़मानत ना दिए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। यह घटना बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कई हमलों के बाद हुई है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हिन्दुओं पर हमले करने वाले खुला घूम रहे हैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को सरकार पकड़ रही है। इससे पहले मंगलवार को ही संत चिन्मय दास को जज काजी शरीफुल इस्लाम ने बांग्लादेश के झंडे का अपमान करने के कथित आरोप में जेल भेजा है। पुलिस ने हिन्दुओं पर लाठियाँ भी बरसाई हैं।