Thursday, January 2, 2025

टीम इंडिया से कप्तान रोहित शर्मा का पत्ता साफ: रिपोर्ट में दावा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे, शुभमन गिल को मिलेगी जगह

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। यह टेस्ट सिडनी में शनिवार (3 जनवरी, 2025) से चालू होगा। रोहित शर्मा बीते कुछ मैच से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह अब कप्तान बनेंगे। शुभमन गिल की भी टीम में वापसी हो गई है।

रोहित शर्मा के टीम से बाहर होने का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के विवाद भी बाहर आए हैं। रोहित शर्मा इस सीरिज के पहले मैच में नहीं शामिल हुए थे लेकिन उसके बाद वह तीन मैच में खेल चुके हैं। इन मैचों की चारों पारियों में वह कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

जहाँ रोहित के बाहर किए जाने का आधार उनके बल्ले से प्रदर्शन नहीं होना बताया जा रहा है, वहीं कोहली पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। कोहली भी बीते कुछ मैच से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं। कुछ जगह बताया गया है कि रोहित शर्मा ने खुद ही आराम करने के लिए यह फैसला लिया है।