Saturday, July 12, 2025

जिन कश्मीरी छात्रों को भारत ने युद्धग्रस्त ईरान से निकाला, वो अब दिल्ली में बसों पर दिखा रहे ‘नखरे’: कहा- हम तैयार नहीं, Video वायरल

ईरान और इजरायल में चल रहे तनाव के बीच वहाँ फँसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। इसके तहत गुरुवार (19 जून 2025) को 110 भारतीय छात्रों को ईरान से अर्मेनिया के रास्ते सुरक्षित दिल्ली लाया गया है।

भारतीय छात्रों में 94 जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। वहीं 16 दूसरे 6 राज्यों से हैं। छात्रों से इस समूह में 54 लड़कियाँ हैं। कश्मीरी छात्रों का कहना है कि अब तक का सफर काफी सहज रहा है। लेकिन दिल्ली से कश्मीर जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया। जो सही नही है।

ईरान से आए जम्मू-कश्मीर की एक छात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रही है कि हम ईरान से दिल्ली तक आए हैं। अब यहाँ से बस से घर नहीं जा सकते।

छात्रों ने सीएम उमर अब्दुल्ला से गुजारिश की है कि घरल जाने की कुछ और व्यवस्था करवाई जाए। इस पर सीएम ने ट्वीट कर आश्वासन दिया है कि छात्रों के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है।