ईरान और इजरायल में चल रहे तनाव के बीच वहाँ फँसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। इसके तहत गुरुवार (19 जून 2025) को 110 भारतीय छात्रों को ईरान से अर्मेनिया के रास्ते सुरक्षित दिल्ली लाया गया है।
भारतीय छात्रों में 94 जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। वहीं 16 दूसरे 6 राज्यों से हैं। छात्रों से इस समूह में 54 लड़कियाँ हैं। कश्मीरी छात्रों का कहना है कि अब तक का सफर काफी सहज रहा है। लेकिन दिल्ली से कश्मीर जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया। जो सही नही है।
Look at the Tantrums of Kashmiri Students.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) June 19, 2025
Modi Govt safely evacuated them from Iran where their life was in danger due to bombings.
But after reaching Delhi they are attacking J&K's Abdullah Govt for arranging a Bus to Kashmir. They want luxury flight to Kashmir and maybe… pic.twitter.com/GWicUa8JCV
ईरान से आए जम्मू-कश्मीर की एक छात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रही है कि हम ईरान से दिल्ली तक आए हैं। अब यहाँ से बस से घर नहीं जा सकते।
छात्रों ने सीएम उमर अब्दुल्ला से गुजारिश की है कि घरल जाने की कुछ और व्यवस्था करवाई जाए। इस पर सीएम ने ट्वीट कर आश्वासन दिया है कि छात्रों के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है।