भारत से शादी करने अमेरिका पहुँची 24 वर्षीय सिमरन अब लापता हो गई हैं। सिमरन को आखिरी बार न्यू जर्सी में देखा गया था। लिंडनवोल्ड पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खँगाले हैं। इसमें सिमरल फोन चलाते हुए किसी का इंतजार करती दिख रही हैं।
पुलिस के अनुसार, सिमरन 20 जून 2025 को भारत से न्यू जर्सी आई थी। 25 जून 2025 से वह लापता हैं। प्राथमिक जाँच में सामने आया कि सिमरन अरेंज मैरिज के लिए अमेरिका आई थी। न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि अमेरिकी अधिकारी इस बात की भी जाँच कर रहे हैं कि कहीं सिमरन ने अमेरिका में घुसने के लिए अरेंज मैरिज का बहाना तो नहीं दिया था।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आखिरी बार सिमरन को भूरे पैंट्स, सफेद टी-शर्ट, काले चप्पल और डायमंड जैसी दिखने वाली ईयर रिंग पहने देखा गया था। अमेरिका में सिमरन का कोई भी रिश्तेदार नहीं रहता है। यह भी सामने आया कि सिमरन को अंग्रेजी बोलनी नहीं आती है।
लिंडनवोल्ड पुलिस ने सिमरन की तलाश के लिए उसकी वेशभूषा से जुड़ी जानकारी पूरे शहर में साझा कर दी है। इसके अलावा परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सिमरन के पास केवल अंतरराष्ट्रीय फोन था, जो केवल वाई-फाई से चलता है। इसीलिए संपर्क करने में परेशानी आ रही है।