भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (15 जनवरी 2025) को राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए, जो भारतीय वनडे इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में कप्तान स्मृति मंधाना और युवा खिलाड़ी प्रतीका रावल ने अहम भूमिका निभाई।
स्मृति मंधाना ने केवल 70 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज शतक बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि रावल ने अपने करियर का पहला शतक जमाते हुए 154 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर 233 रनों की साझेदारी की, जो भारतीय महिला टीम के लिए ऐतिहासिक बन गई। मंधाना ने हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 87 गेंदों पर शतक लगाया था।
इस प्रदर्शन के साथ भारतीय महिला टीम ने पुरुष टीम के सबसे बड़े वनडे स्कोर 418/5 (2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ) को भी पीछे छोड़ दिया। यह टीम का तीन दिनों में दूसरा बड़ा स्कोर है, इससे पहले उन्होंने 370/5 बनाए थे।
महिला वनडे क्रिकेट में 400+ स्कोर बनाने वाली भारत पहली एशियाई टीम बन गई है। मंधाना और रावल की शानदार पारी ने भारतीय क्रिकेट इतिहास को नई ऊँचाई पर पहुँचा दिया है।