अमेरिका के इंडियाना में 10 साल के बच्चे डकोटा लेवी स्टीवंस की मौत हो गई, जब उसकी 153 किलो की माँ जेनिफर ली विल्सन उस पर चढ़कर बैठ गई। यह घटना अप्रैल 2024 में हुई थी, जिसमें अब सौतेली माँ को सजा सुनाई गई है।
पुलिस के मुताबिक, डकोटा घर से भागकर पड़ोसी के पास गया था और कह रहा था कि उसके माता-पिता उसे मारते हैं। जेनिफर उसे वापस लाई, लेकिन उसने फिर भागने की कोशिश की। जेनिफर ने बताया कि डकोटा ‘शरारत’ कर रहा था और जमीन पर लेट गया। उसे रोकने के लिए वो उसके पेट पर करीब 5 मिनट तक बैठ गई। डकोटा चुप हो गया, जेनिफर को लगा वो नाटक कर रहा है। उसने पूछा, “क्या तू नाटक कर रहा है?” फिर देखा कि उसकी आँखें पीली पड़ गईं।
जेनिफर ने CPR शुरू किया और 911 बुलाया। अस्पताल में 27 अप्रैल को डकोटा की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि उसकी साँस रुकने से (मैकेनिकल अस्फिक्सिया) मौत हुई, जो हत्या थी। डकोटा का वजन 41 किलो (91 पाउंड) था, तो फोस्टर मदर (पालन-पोषण करने वाली माँ) जेनिफर का वजन 340 पाउंड यानी 153 किलो से भी ज्यादा का। जेनिफर को जनवरी 2025 में 6 साल की सजा हुई, जिसमें 1 साल प्रोबेशन पर है।