Sunday, February 23, 2025

ICC स्टाफ के कारण लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा भारत का राष्ट्रगान: ‘जन गण मन’ पर किरकिरी होने के बाद PCB ने लिखा पत्र, सोशल मीडिया में बना मजाक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए एक बेहद शर्मिंदगी भरा पल आया जब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गलती से भारत का राष्ट्रगान बज गया। ये घटना शनिवार (22 फरवरी 2025) को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले हुई। आयोजकों की गलती से ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की बजाय भारत का ‘जन गण मन’ बजने लगा, जिससे दर्शक और खिलाड़ी हैरान रह गए।

इस चूक को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखकर जवाब माँगा है। PCB का कहना है कि यह गलती ICC के स्टाफ की वजह से हुई, क्योंकि वही मैचों के दौरान राष्ट्रगान बजाने की ज़िम्मेदारी संभालते हैं। PCB ने सवाल उठाया कि जब भारत पाकिस्तान में मैच ही नहीं खेल रहा है, तो फिर उसका राष्ट्रगान प्ले-लिस्ट में कैसे शामिल हुआ।

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान की जमकर खिंचाई की। पाकिस्तान की मेजबानी पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे और अब इस चूक ने बोर्ड की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।