चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए एक बेहद शर्मिंदगी भरा पल आया जब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गलती से भारत का राष्ट्रगान बज गया। ये घटना शनिवार (22 फरवरी 2025) को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले हुई। आयोजकों की गलती से ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की बजाय भारत का ‘जन गण मन’ बजने लगा, जिससे दर्शक और खिलाड़ी हैरान रह गए।
इस चूक को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखकर जवाब माँगा है। PCB का कहना है कि यह गलती ICC के स्टाफ की वजह से हुई, क्योंकि वही मैचों के दौरान राष्ट्रगान बजाने की ज़िम्मेदारी संभालते हैं। PCB ने सवाल उठाया कि जब भारत पाकिस्तान में मैच ही नहीं खेल रहा है, तो फिर उसका राष्ट्रगान प्ले-लिस्ट में कैसे शामिल हुआ।
In the match between England and Australia at Gaddafi Stadium in Lahore, when Australia's national anthem was to be played, India's national anthem was played instead .
— Bethi Majumdar (@BethiMajum93943) February 23, 2025
I love india 😍#ChampionsTrophy2025 #ENGvsAUS #INDvsPAK pic.twitter.com/LZvttKXYCX
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान की जमकर खिंचाई की। पाकिस्तान की मेजबानी पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे और अब इस चूक ने बोर्ड की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।