Friday, March 21, 2025

समय रैना ने कहा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दूँगा बयान… पुलिस ने कहा चुपचाप थाने आओ: 18 फरवरी (सिर्फ 1 दिन) तक का समय

महाराष्ट्र साइबर सेल ने ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ शो से जुड़े विवाद में यूट्यूबर समय रैना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज करने की माँग को खारिज कर दिया है। समय रैना मौजूदा समय में देश से बाहर हैं और उन्होंने यह अनुरोध किया था। साइबर सेल ने स्पष्ट किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर ही अपना बयान दर्ज कराना होगा। इस बारे में उन्हें 18 फरवरी को उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है।

यह विवाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी से शुरू हुआ, जिसके बाद महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने शो से जुड़े 30 से अधिक यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसमें समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी शामिल हैं।

महाराष्ट्र महिला आयोग ने भी मुंबई पुलिस आयुक्त से समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने और शो पर प्रतिबंध लगाने की माँग की है।